लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए स्कूलों का समय परिवर्तित करने का अजीब आदेश (UP News) जारी किया गया है। दरअसल, इस जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 27 और 28 अप्रैल को कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जबकि आगामी 28 अप्रैल का दिन रविवार है।
गर्मी व लू के कारण किया गया था बदलाव
दरअसल, इस आदेश में ये कहा गया है कि 29 अप्रैल से सभी स्कूलों (UP News) की टाइमिंग पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सुबह 7.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों गर्मी व लू के बढ़ते प्रभाव के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया था।
क्या कहा गया आदेश में
बता दें कि इस जारी हुए आदेश में कहा गया है कि, उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या-68-5099/123/2024-5(0)-1/547332/2024, दिनांक 24 अप्रैल, 2024 का अवलोकन करें, जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में “उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणाधीन कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय / मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों को प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 28-04-2024 तक “उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणाधीन कक्षा-1 से 8 तक परिषदीय / मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दिनांक 29-04-2024 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक संचालित किया जायेगा। कृपया उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।