लखनऊ:
लखनऊ: वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का कल सर्वे किया जायेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले कल सुबह 7 बजे ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करेगी। इसको लेकर वाराणसी के कमिश्नर के साथ ASI की बैठक चल रही है। ASI को वाराणसी की जिला अदालत में 4 अगस्त को रिपोर्ट सौंपना है। इसके पहले ज्ञानवापी परिसर की वैज्ञानिक विधि से जांच की मांग मामले में 21 जुलाई को वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया था। हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद के पूरे परिसर के सर्वे की मांग की गई थी। जिसपर सुनवाई के बाद वाराणसी जिला अदालत ने मस्जिद परिसर के सर्वे की मांग स्वीकार कर ली थी।