लखनऊ। भीषण गर्मी के दौरान में आग लगने का सिलसिला जारी है। गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं आमतौर पर देखी जा सकती है। लेकिन भीषण गर्मी के बीच गाड़ियों में आग लगना कोई सामान्य बात नहीं है। यदि खड़ी गाड़ी में आग लगे तो समझ में आता है लेकिन चलती गाड़ी में आग […]
लखनऊ। भीषण गर्मी के दौरान में आग लगने का सिलसिला जारी है। गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं आमतौर पर देखी जा सकती है। लेकिन भीषण गर्मी के बीच गाड़ियों में आग लगना कोई सामान्य बात नहीं है। यदि खड़ी गाड़ी में आग लगे तो समझ में आता है लेकिन चलती गाड़ी में आग लगना हैरान करने वाला है। ऐसी ही एक घटना राजधानी में हुई। कूड़ा उठाने वाली नगर निगम की एक गाड़ी में अचानक से आग लग गई। जिससे तेजी काला धुआं निकलने लगा। इससे पहले कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर को कुछ समझ आता गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गाड़ी में आग लगने की इस घटना से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
यह घटना हयात होटल के पास घटित हुई। बताया जा रहा है कि विभूतिखंड के हयात होटल के पास नगर- निगम की कूड़ा गाड़ी खड़ी थी। जिसमें से अचानक से धुआं उठने लगा। जबतक आग बुझाने की कोशिश की जाती तब तक गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां आई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया।