Saturday, September 14, 2024

UP News: योगी सरकार में 4 IPS अफसरों का तबादला, इन्हें मिली जिम्मेदारी

लखनऊ : IPS राम नयन सिंह और केशव कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में DCP नियुक्त किया गया है। बता दें कि राम नयन सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासन विभाग में कल रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए चार आईपीएस का तबादला कर दिया। लखनऊ कमिश्नरेट में कार्यरत आईपीएस महेंद्र पाल सिंह को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईपीएस शिवाजी को तकनीकी सेवा शाखा में पोस्टिंग हुआ है।

देर रात जारी हुई नोटिफिकेशन

प्रशासन विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रतीक्षारत चल रहे राम नयन सिंह और केशव कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी नियुक्त किया गया है। बता दें कि राम नयन सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा अधिकारी के तौर पर अपनी जिम्मेवारी निभा चुके हैं। PPS से आईपीएस बनने के बाद वह कुछ दिन पहले यूपी वापस लौटे थे।

Latest news
Related news