Friday, November 22, 2024

यूपी: GIS 2023 में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, एक साल में देंगे 1 लाख नौकरी, हर कोने तक पहुंचेगा 5G

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हुए है। समिट के पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी से लेकर बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला व अन्य लोगों ने शिरकत की।

प्रदेश के 1 लाख युवाओं को रिलायंस देगा जॉब

इस मौके पर रिलायन्स इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2023 के अंत तक उत्तर प्रदेश के हर शहर, गांव और कस्बे तक जियो 5-जी सेवाएं पहुंच जाएंगी। साथ ही रिलायंस उत्तर प्रदेश में अगले चार सालों में जियो, रिटेल और रिन्यूएबल बिजनेस के माध्यम से 75000 करोड़ रुपयों का निवेश करेगी। इससे 1 लाख से अधिक नौकरियां पैदा होगी. राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

बजट 2023 की अंबानी ने की तारीफ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार और ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार के कारण यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है। इस दौरान मुकेश अंबानी ने बजट 2023 की भी तारीफ की और कहा कि इस साल के बजट से भारत एक विकसित देश के रूप में उभर कर सामने आएगा।

Latest news
Related news