Thursday, September 19, 2024

यूपीः BJP पार्षद के पति की गुंडई मामले में मां ने लगाई न्याय की गुहार

कानपुर। भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा व्यापारी अमोलदीप के साथ की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज गंभीर रूप से घायल अमोलदीप की मां और उनके समर्थक पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार से न्याय की गुहार लगाई। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई – कमिश्नर

वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता अंकित शुक्ला के समर्थन में भी कई पार्षद और समर्थक पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे उन्होंने अंकित को बेकसूर बताया। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी नेता के करीबी है अंकित शुक्ला

बता दें कि कल जीटी रोड रायपुरवा थाना क्षेत्र में ओवरटेक के कारण व्यापारी अमोलदीप और भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला के बीच विवाद हो गया था. आरोप है कि अंकित ने अपने समर्थकों के साथ अमोलदीप और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर चोटों के कारण बेहतर उपचार के लिए उसे एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला बीजेपी के बड़े नेता के बेहद करीबी है।

एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली

आरोप है कि कार की मामूली टक्कर के बाद पार्षद पति ने एक व्यापारी को अपने बाउंसरों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटाई की है. व्यापारी की आंखों में गंभीर चोट आई है. लोगों ने बताया कि उसका सिर भी फट गया है. हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत को देखते हुए उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. पुलिस को दोनों तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच कर रही है।

Latest news
Related news