Wednesday, October 23, 2024

यूपी: मायावती ने कहा, दोषी साबित होते ही अतीक अहमद की पत्नी को BSP से निकाल देंगे

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर कहा है कि अतीक अहमद और उसके बेटे पर एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिली है। बसपा इस मामले को गंभीरता से देख रही है। मामले में दोषी पाए जाने के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा से निकाल देंगे। बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।

माफिया अतीक अहमद सपा का प्रोडक्ट

इस दौरान बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख़्यमंत्री मायावती ने कहा कि ये तो सब जानते है कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट है। वह समाजवादी पार्टी से ही एमपी , एमएलए रहा है। साथ ही राजू की पत्नी पूजा पाल भी अब बसपा से सपा में चली गयी है। ऐसे में इसकी आड़ में राजनीति करना बसपा का काम नहीं है।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि बसपा विधायक रहे राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल को शुक्रवार को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उमेश के सुलेम सराय स्थित उसके आवास पर घुसकर कई राउंड फायर किया और फरार हो गया। इस हत्या का आरोप उमेश के परिजनों ने अतीक अहमद पर लगाया। अतीक अहमद साल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। जबकि उमेश पाल हत्याकांड का गवाह था।

Latest news
Related news