Sunday, November 24, 2024

यूपी: राष्ट्रपति से मिलने से पहले हाउस अरेस्ट किए गए मौलना तौकीर रजा, जानिए पूरा मामला

लखनऊ। मौलाना तौकीर रजा समेत इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के 7 नेता को हाउस अरेस्ट किया गया है। सभी नेताओं के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। तौकीर रज़ा के घर को छावनी में तब्दील किया गया है। बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने 15 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 7 लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया।

हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की अपील

मालूम हो कि मौलाना तौकीर रजा ने 15 मार्च को तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था। वो पैदल मार्च के जरिए तिरंगा यात्रा निकालने की जिद पर अड़े हुए हैं। वो राष्ट्रपति से मिलकर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाने, मॉब लिंचिग, मस्जिदों-मदरसों की सुरक्षा और हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते है।

बिहारीपुर स्थित दरगाह छावनी में तब्दील

इससे पहले ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर मंगलवार रात मौलना तौकीर रजा, मुनीर इदरीशी, डॉ. नफीस और नदीम को उनके घर में 72 घंटे के लिए हाउस अरेस्ट कर दिया गया। बिहारीपुर स्थित दरगाह आला हजरत के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस सबके अलावा मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, मजिस्ट्रेट ने खुद मौलाना तौकीर रजा के घर के बाहर पहरा डाल रखा है।

Latest news
Related news