Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी: चित्रकूट जेल प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई, जेलर, डिप्टी समेत 8 जेलकर्मी हुए सस्पेंड

यूपी: चित्रकूट जेल प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई, जेलर, डिप्टी समेत 8 जेलकर्मी हुए सस्पेंड

लखनऊ। चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से मिलने गई उसकी पत्नी के मामले में कार्रवाई करते हुए डीजी कारागार ने चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडे समेत 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं। दूसरी जेल में भेजा जाएगा अब्बास अंसारी मालूम […]

Advertisement
  • February 11, 2023 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से मिलने गई उसकी पत्नी के मामले में कार्रवाई करते हुए डीजी कारागार ने चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडे समेत 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं।

दूसरी जेल में भेजा जाएगा अब्बास अंसारी

मालूम हो कि डीएम ने अब्बास अंसारी की पत्नी और जेल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। वहीं अब्बास अंसारी को अन्य जेल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है। इस मामले में विभागीय जांच के लिए प्रस्ताव भेजी जाएगी। इसके अलावा उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह व लखनऊ के डिप्टी जेलर देव दर्शन सिंह को चित्रकूट जेल में तैनाती के आदेश दिए गए हैं।


Advertisement