लखनऊ। प्रयागराज शूटआउट में शामिल आरोपी अरबाज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। खबर आ रही है कि मुठभेड़ धूमन गंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई है। अरबाज माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी बताया जा रहा है। वह क्रेटा गाड़ी चला रहा था। इस मुठभेड़ में पुलिस को भी गोली लगी है।
सीएम योगी ने पहले ही दे दी थी माफियाओं को चेतावनी
बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को ढूंढने में पुलिस लगी हुई थी। राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल को शुक्रवार को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उमेश के सुलेम सराय स्थित उसके आवास पर घुसकर कई राउंड फायर किया और फरार हो गया। इस हत्या का आरोप उमेश के परिजनों ने अतीक अहमद पर लगाया। अतीक अहमद साल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। जबकि उमेश पाल हत्याकांड का गवाह था। इस घटना से राज्य में हड़कंप मच गया। इसे लेकर सदन में भी हंगामा मचा। जिसमें सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि राज्य से माफियाओं का सूपड़ा काफ कर देंगे। सबको मिट्टी में मिला दिया जाएगा।