Saturday, November 23, 2024

UP: अयोध्या-वाराणसी में खुलेगा लुलु मॉल, जापानी कंपनी 30 शहरों में खोलेगी होटल

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन राज्य सरकार के साथ जापानी कंपनी ने 7200 करोड़ के निवेश का समझौता किया है। जापान के HMI ग्रुप ने आगरा, अयोध्या और वाराणसी सहित 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलने का ऐलान किया है। एचएमआई ग्रुप के निदेशक टाकामोटो योकोयामा ने कहा है कि वो करीब 10 हजार लोगों को नौकरी भी देंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन विकास की संभावनाएं होटल इंडस्ट्री के लिए अनुकूल हैं।

अयोध्या और वाराणसी में खुलेगा लुलु मॉल

बता दें कि लखनऊ के बाद लुलु मॉल अब अयोध्या और वाराणसी समेत कई शहरों में खुलेगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के बने प्रोडक्ट्स भी लुलु मॉल में मिलेंगे।

यूएई की कंपनी बनाएगी फूड पार्क्स

इस समिट के दौरान यूएई के मंत्री अहमद बिन अली अल सेझ ने कहा कि वो यूपी में परंपरागत निवेश के अलावा नए और उभरते क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रहे हैं। जिनमें डिफेंस, स्पेस, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं। इसी कड़ी में यूएई की कुछ कंपनियां प्रदेश में फूड पार्क्स भी बनाने जा रही हैं।

यूपी के बजट से 5 गुना अधिक निवेश

मालूम हो कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 18 हजार 643 एमओयू साइन हुए हैं, जो 32 लाख 92 हजार करोड़ का हैं। यह राशि यूपी के बजट से पांच गुना ज्यादा हैं यूपी का सालाना बजट 6 लाख करोड़ का है।

Latest news
Related news