Thursday, September 19, 2024

UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग, जानें सबकुछ

लखनऊ। आज यूपी की 13 लोकसभा सीटों (UP Lok Sabha Chunav 2024) आखिरी यानी सातवें फेज की वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से ही यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव घोसी, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदाता वोटिंग सेंटर के बाहर लाइनों में लग गए हैं। बता दें कि शाम बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी हो चुका है।

5 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग

बता दें कि यूपी की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिसके मुताबिक महराजगंज 58.66 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे हैं और बांसगांव 50.06 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे है। वहीं वाराणसी में शाम 5 बजे तक 54.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वाराणसी उत्तर 53.08 प्रतिशत, वाराणसी दक्षिण में 54 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 50 प्रतिशत, रोहनिया में 56.8 प्रतिशत और सेवापुरी में 59.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

3 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

बलिया- 43.54 फीसदी मतदान
बांसगांव- 43.71 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली- 51.27 फीसदी मतदान
देवरिया- 47.32 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर- 46.13 फीसदी मतदान
गोरखपुर- 44.69 फीसदी मतदान
घोसी- 44.82 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर- 48.33 प्रतिशत मतदान
महाराजगंज- 51.16 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर- 48.81 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज- 47.15 फीसदी मतदान
सलेमपुर- 43.48 प्रतिशत मतदान
वाराणसी- 48.38 फीसदी वोटिंग

1 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

बलिया- 38.04 प्रतिशत
बांसगांव- 37.74 प्रतिशत
चंदौली- 42.17 प्रतिशत
देवरिया- 39.44 प्रतिशत
गाजीपुर- 38.75 प्रतिशत
गोरखपुर- 37.39 प्रतिशत
घोसी- 38.30 प्रतिशत
कुशीनगर- 42.22 प्रतिशत
महाराजगंज- 42.29 प्रतिशत
मिर्जापुर- 41.55 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज- 38.44 प्रतिशत
सलेमपुर- 37.49 प्रतिशत
वाराणसी- 39.25 प्रतिशत

11 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

बलिया- 27.81 प्रतिशत
बांसगांव- 28.30 प्रतिशत
चंदौली- 29.08 प्रतिशत
देवरिया- 28.10प्रतिशत
गाजीपुर- 27.55 प्रतिशत
गोरखपुर- 26.64 प्रतिशत
घोसी- 27.67 प्रतिशत
कुशीनगर- 28.06 प्रतिशत
महाराजगंज- 29.66 प्रतिशत
मिर्जापुर- 29.54 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज- 28.09 प्रतिशत
सलेमपुर- 27.94 प्रतिशत
वाराणसी- 26.13 प्रतिशत

9 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

बलिया-13.42 प्रतिशत
बांसगांव-10.37 प्रतिशत
चंदौली-14.34 प्रतिशत
देवरिया-13.74 प्रतिशत
गाजीपुर-13.32 प्रतिशत
गोरखपुर-12.99 प्रतिशत
घोसी-10.32 प्रतिशत
कुशीनगर-13.50 प्रतिशत
महाराजगंज-14.44 प्रतिशत
मिर्जापुर-14.93 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज-10.74 प्रतिशत
सलेमपुर-13.39 प्रतिशत
वाराणसी-12.66 प्रतिशत

Latest news
Related news