Friday, November 22, 2024

UP Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों मतदान जारी, पीएम मोदी-योगी ने की अपील

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election) के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। यहां वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। आज प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा पर मतदान हो रहा है।

पीएम मोदी ने सात भाषाओं में किया अपील

वहीं वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात भाषाओं में ट्वीट करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!

सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील

दूसरे चरण से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पहले मतदान करने अपील की. सीएम योगी ने कहा, लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है. पहले मतदान, फिर जलपान!

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मैं द्वितीय चरण के सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ, अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है. देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है, कमल के फूल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका महत्वपूर्ण वोट देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा।

पहले मतदान- फ़िर जलपान

वहीं सपा की तरफ से भी पोस्ट किया गया। पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि पहले मतदान- फ़िर जलपान! आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण है. सभी मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, PDA के हक़ और सम्मान के लिए, देश व प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।

इतने मतदाता कर रहे वोट

प्रदेश में दूसरे चरण में 1,67,77,198 वोटर्स हैं। इसमे 90,26,051 पुरुष , 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। सबसे अधिक वोटर्स गाजियाबाद में 29.45 लाख और सबसे कम बागपत में 16.53 लाख हैं। कुल 17704 पोलिंग बूथ में 3472 संवेदनशील हैं।

10 महिला उम्मीदवार शामिल

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व (UP Lok Sabha Election) के दूसरे फेज में शुक्रवार यानी आज यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रदेश में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। इस बार 91 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Latest news
Related news