Thursday, September 19, 2024

UP Lok Sabha Election : यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM योगी की अपील मतदान अवश्य करें

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के छठे फेज में आज शनिवार (25 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. यूपी में छठे फेज में सुलतानपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, फूलपुर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, संत कबीर नगर, लालगंज, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान शुरू है. छठे फेज में यूपी की कई लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

सीएम योगी की अपील

यूपी में छठवें फेज की वोटिंग से पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘लोक सभा चुनाव का आज छठा फेज है. सम्मानित वोटर्स से मेरी अपील है कि वोट जरूर डालें. लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता ‘नए भारत’ में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी. इसलिए, ‘आत्मनिर्भर-विकसित भारत’ के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान.’

आजमगढ़ में 18 लाख से अधिक मतदाता

बता दें कि आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में 18,63,165 मतदाता हैं, जिसमें 9,88,858 पुरुष वोटर्स और 8,77,000 महिला मतदाता हैं. इसके साथ 25 थर्ड जेंडर और 17,678 दिव्यांग मतदाता हैं. आजमगढ़ में मतदान के लिए 1143 पोलिंग बूथ के 1915 मतदेय स्थलों पर वोटर्स अपना वोट डाल रहे हैं।

गोपालपुर विधानसभा में पोलिंग बूथ संख्या 23 पर EVM खराब -सपा

यूपी में छठवें फेज का मतदान शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में पोलिंग बूथ संख्या 23 पर EVM खराब होने की सूचना.

मायावती ने जनता से की वोट देने की अपील

छठे फेज की वोटिंग शुरू होने के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि आज लोकसभा के छठे फेज के मतदान में लोग अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिन्ता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ ’पहले मतदान फिर जलपान’ का अभियान जारी रखें तो बेहतर तभी यहाँ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव.

Latest news
Related news