Saturday, November 9, 2024

UP Lok Sabha Election: यूपी में शाम 5 बजे तक 52.02 फीसदी मतदान, अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 59.53 प्रतिशत

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election) के छठे फेज में आज शनिवार (25 मई) को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। आज यूपी में छठवें चरण में इलाहाबाद, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फूलपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, लालगंज, संत कबीर नगर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान हो रहा है। छठे चरण में यूपी की कई लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। साथ ही बता दें कि यूपी में छठवें चरण के मतदान के बीच शाम 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया जा चुका है।

शाम 5 बजे तक 52.02 फीसदी मतदान

प्रयागराज लोकसभा सीट पर 49.30 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर 59.53 फीसदी मतदान
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 54.20 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 55.03 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 50.67 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 50.62 फीसदी मतदान
जौनपुर लोकसभा सीट पर 52.65 प्रतिशत वोटिंग
लालगंज लोकसभा सीट पर 52.86 फीसदी मतदान
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 52.10 फीसदी मतदान
फुलपुर लोकसभा सीट 46.80 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 49.65 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 51.11 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 50.71 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 53.60 प्रतिशत मतदान

वोटिंग के बाद युवक ने शेयर की VVPAT की तस्वीर

वहीं बस्ती में एक युवक ने मतदान (UP Lok Sabha Election) के दौरान VVPAT का फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल फोटो में युवक द्वारा कमल चुनाव चिन्ह पर मतदान की फोटो पोस्ट की गई। अरविन्द चौधरी नाम के युवक की आईडी से फेसबुक पर यह तस्वीर पोस्ट हुई है। जिसके बाद वायरल तस्वीर से मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।

Latest news
Related news