Monday, November 25, 2024

यूपी: बिहार में मिली अतीक के शूटर गुलाम की लोकेशन, STF की टीम रवाना

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की हत्या मामले में यूपी पुलिस अलर्ट पर है। इस हत्याकाडं में शामिल सभी आरोपियों का पूरा कच्चा चिट्ठा खंगाला जा रहा है। पुलिस लगातार सबके करीबियों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम की लोकेशन बिहार में मिली है। इसके अलावा अरमान के भी बिहार में ही छिपने की आशंका जताई जा रही है। दोनों के खोजबीन में स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस की टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है।

करीबियों से हो रही पूछताछ

इसके अतिरिक्त शूटरों के कई करीबियों को उठाकर पूछताछ हो रही है। जबकि असद और गुड्डू मुस्लिम की सही लोकेशन अब तक ट्रेस नहीं हो पाई है। शूटर साबिर का भी पता खोजने में पुलिस अब तक नाकाम है।

गुलाम का करीबी था उस्मान

वहीं पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर में मारा गया शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान सबसे पहले गुलाम से ही मिला था। गुलाम से मिलने के बाद ही वह माफिया अतीक अहमद के लिए काम करने लगा था। उस्मान को पैसा और जरूरत की चीजें दी जाती थीं। जिसके बाद वह अतीक के गिरोह में पूरी तरह से शामिल हो गया था।

मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल भी जाता था गुलाम

बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने से पहले भी उस्मान मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल जाता था और वहां गुलाम से मिलता था। यहां तक की सीसीटीवी फुटेज में दुकान के भीतर ग्राहक बनकर जो शख्स पहुंचा था, उसकी पहचान गुलाम के रूप में हुई है।

बिहार के माफिया से गुलाम का कनेक्शन

बता दें कि गुलाम ने भी उमेश पाल और उनके सरकारी गनर पर कई राउंड फायरिंग की थी। हत्याकांड को अंजाम देकर वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसके कई करीबियों को उठा लिया। जहां पूछताछ में पता चला कि गुलाम का बिहार के एक माफिया से कनेक्शन है। इस एंगल पर जब पुलिस ने छानबीन की तो गुलाम की लोकेशन बिहार ट्रेस हो गई।

Latest news
Related news