Thursday, November 21, 2024

यूपीः लखनऊ में वकीलों की हड़ताल 3 दिन और बढ़ी, कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के व‍िरोध में राजधानी लखनऊ के वकीलों की हड़ताल जारी है. वकीलों ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर अड़े हुए हैं. लखनऊ में वकीलों की हड़ताल 3 दिन और बढ़ी. 19, 20 व 21 सितंबर को भी वकील हड़ताल पर रहेंगे। बता दें, लखनऊ बार एसोसिएशन, सेन्‍ट्रल बार एसोस‍िएशन के अलावा अन्य बार के वकीलों ने मांग पूरी नहीं होने तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। हड़ताल को देखते हुए प्रशासन विभाग ने पुराना हाईकोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किया है।

कई स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग

जानकारी के मुताबिक यूपी के हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिकर्ताओं ने सोमवार को भी हड़ताल की घोषणा की. बताया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई, ताकि कोई भी वकील बाहर न निकलें। लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि दोपहर 3 बजे बार एसोसिएशन की बैठक होगी। बैठक के बाद वह आगे की रणनीति तय करेंगे। दो दिन पहले यानी शनिवार को बार के पदाधिकारी हापुड़ गए थे. वहां वकीलों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई थी कि जबतक हापुड़ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर नहीं हटाए जाएंगे वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे। यूपी की राजधानी लखनऊ में वकीलों की हड़ताल 3 दिन और बढ़ाकर 19, 20 व 21 सितंबर को भी वकील हड़ताल पर रहेंगे।

मांग पूरी नहीं होगी तो काम पर नहीं लौटेंगे वकील

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय और महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की बात वह किसी भी हाल में नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक वह न्यायिक काम बंद रहेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए काम पर वापस नहीं लौटेंगे। वकीलों की प्रमुख मांगों में हापुड़ के डीएम और पुलिस अधीक्षक को हटाया जाए।

Latest news
Related news