लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर से ट्रांसफर एक्सप्रेस चली है। प्रदेश में आठ IPS अफसरों को ट्रांसफर किया गया है। जबकि कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। फतेहपुर के उदय शंकर सिंह को हटाया गया है। उनकी जगह धवल जायसवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर से ट्रांसफर एक्सप्रेस चली है। प्रदेश में आठ IPS अफसरों को ट्रांसफर किया गया है। जबकि कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। फतेहपुर के उदय शंकर सिंह को हटाया गया है। उनकी जगह धवल जायसवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उदय शंकर सिंह अब लखनऊ में प्रशिक्षण एवं सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक का पद संभालेंगे।
योगी सरकार की तरफ से IPS के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अलीगढ़ पीएसी 38वीं बटालियन के सेनानायक पद पर तैनात अजय कुमार को अब लखनऊ में पीएसी की 32वीं बटालियन का सेनानायक बनाया गया है। IPS संतोष कुमार मिश्रा को लखनऊ पुलिस अधीक्षक से ट्रांसफर कर कुशीनगर का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.
इसी तरह IPS अभिवचन यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे सब डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा नोएडा नियुक्त किया गया है। वे पहले फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। IPS धवल जायसवाल का पुलिस अधीक्षक फतेहपुर पद पर तबादला किया गया है. पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ ट्रांसफर किया गया है।
वहीं IPS लश्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज से सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है। आईपीएस विवेक चंद यादव को डीसीपी प्रयागराज नियुक्त किया गया है। इन दिनों वह लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले योगी सरकार लगातार अफसरों के तबादले और पोस्टिंग कर रही है। इन तबादलों को प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है।
इस संबंध में विभाग की तरफ से ट्रांसफर किये गए अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। आदेश के बाद अधिकारी नए तैनाती की जिम्मेदारी लेने की तैयारी में जुट गए हैं।