Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी: तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर आएंगी हिलेरी क्लिंटन, काशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती में होंगी शामिल

यूपी: तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर आएंगी हिलेरी क्लिंटन, काशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती में होंगी शामिल

लखनऊ। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन गुरुवार यानि की आज अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर यूपी पहुंचेंगी। अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रही हिलेरी क्लिंटन विश्वनाथ धाम, राम नगर का भ्रमण करेंगी साथ ही दशाश्वमेघ घाट की गंगा आरती में भी शामिल होंगी. उनके आगमन से पहले पुलिस प्रशासन ने […]

Advertisement
  • February 9, 2023 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन गुरुवार यानि की आज अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर यूपी पहुंचेंगी। अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रही हिलेरी क्लिंटन विश्वनाथ धाम, राम नगर का भ्रमण करेंगी साथ ही दशाश्वमेघ घाट की गंगा आरती में भी शामिल होंगी. उनके आगमन से पहले पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उनके सुरक्षा में कोई चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

तीन बजे पहुंचेगी वाराणसी

हिलेरी क्लिंटन तीन बजे के करीब वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी. होटल आज में फ्रेश होने के बाद वो शाम 5 बजे नमो घाट जायेंगी। वहां से क्रूज से गंगा आरती देखने जायेंगी, इसके बाद ब्रजरामा पैलेस में डिनर करेंगी.

जा सकती हैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

बता दें कि हिलेरी क्लिंटन के दौरे को देखते हुए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी पहले ही वाराणसी पहुंच गए हैं. कल यानि की 10 फरवरी की सुबह वह सारनाथ भ्रमण करने जायेंगी। बताया जा रहा है कि हिलेरी क्लिंटन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी घूमने जा सकती हैं.


Advertisement