लखनऊ। मथुरा में नशे के कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर जावेद की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति में एक बेशकीमती प्लॉट, एक प्लॉट पर अधूरा बना मकान और दो मंजिला मकान शामिल हैं। नशा कारोबारी जावेद की संपत्ति बृहस्पतिवार शाम को […]
लखनऊ। मथुरा में नशे के कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर जावेद की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति में एक बेशकीमती प्लॉट, एक प्लॉट पर अधूरा बना मकान और दो मंजिला मकान शामिल हैं। नशा कारोबारी जावेद की संपत्ति बृहस्पतिवार शाम को कुर्क की गई।
शहर कोतवाल ने घटना के बारे में जानकारी दी कि शहर के विभिन्न थानों में नशा कारोबारी जावेद पर करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। शहर कोतवाली इलाके के कृष्णा नगर क्षेत्र के नवनीत नगर में रहने वाला जावेद अपनी पत्नी एवं बेटा सद्दाम के साथ मिलकर कई सालों से नशा का कारोबार करता था। उसके बेटे सद्दाम के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज है। वहीं जावेद गैंगस्टर एक्ट के तहत अपनी पत्नी के संग जिला कारागार में बंद है।
एसडीएम सदर अजय जैन व सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस भूतेश्वर तिराहा के पास नवनीत नगर पहुंची। जहां पुलिस ने कारोबारी जावेद के आवास पर पहुंचकर पहले ढोल बजाकर मुनादी कराई। इसके बाद करीब 45 लाख रुपये के नए मकान को कुर्क कर लिया।
इसके अतिरिक्त पुलिस की टीम ने जैंत थाना क्षेत्र में वृंदावन मार्ग पर करीब 98 लाख रुपये का एक हजार वर्ग गज का प्लॉट और धौलीप्याऊ पर 60 लाख कीमत के 200 वर्ग गज के प्लॉट पर अधूरा बना मकान पर भी कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया।