Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP: आगरा के फतेहपुर सीकरी में रेलिंग टूटने से गिरी विदेशी महिला, उपचार के दौरान मौत

UP: आगरा के फतेहपुर सीकरी में रेलिंग टूटने से गिरी विदेशी महिला, उपचार के दौरान मौत

लखनऊ। आगरा के फतेहपुर सीकरी में शाही स्मारक में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक विदेशी महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पर्यटक महिला रेलिंग से गिर गई. जिसके बाद बेहोश हो गई. वह काफी देर तक बेहोशी हालत में जमीन पर पड़ी मिली। उपचार के दौरान महिला की […]

Advertisement
UP: Foreign woman fell due to breaking of railing in Fatehpur Sikri, Agra, died during treatment.
  • September 21, 2023 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आगरा के फतेहपुर सीकरी में शाही स्मारक में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक विदेशी महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पर्यटक महिला रेलिंग से गिर गई. जिसके बाद बेहोश हो गई. वह काफी देर तक बेहोशी हालत में जमीन पर पड़ी मिली।

उपचार के दौरान महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक फ्रांस से आई पर्यटक महिला का नाम एसमा बेन इलेस है. वह पर्यटक तुर्की सुल्ताना बरामदे में लगी लकड़ी की रेलिंग से करीब 9 फीट की ऊंचाई से गिर गई. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई. काफी देर बाद जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने देखा कि एक महिला घायल हालत में पड़ी हुई है. वहीं कुछ लोगों इसकी जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रेलिंग के सहारे खड़ी थी महिला

फ्रांस से आई एसमा बेन इलेस की उम्र करीब 61 साल बताया जा रहा है. वह अपने ग्रुप के साथियों के साथ एआर ट्रैवल हाउस (AR Travel house) दिल्ली की बस से आज दोपहर जयपुर से सीकरी स्मारकों के भ्रमण के लिए पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि पर्यटक स्मारक परिसर में स्थित तुर्की सुल्ताना महल के बरामदा मेें लकड़ी की रेलिंग लगी हुई है. जिसके सहारे महिला खड़ी थी. कुछ देर बाद ही रेलिंग खिसकने के दौरान महिला रेलिंग के साथ नौ फीट नीचे फर्श पर जा गिरी।


Advertisement