Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी: DG रैंक के पांच अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार को क्राइम और EOW की भी मिली जिम्मेदारी

यूपी: DG रैंक के पांच अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार को क्राइम और EOW की भी मिली जिम्मेदारी

लखनऊ। आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के साथ योगी सरकार ने शुक्रवार को डीजी रैंक के पांच अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया है। यूपी में डीजी और एडीजी स्तर के कई अफसर बदले गए है। एडीजी प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद डीजी EOW का […]

Advertisement
  • March 31, 2023 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के साथ योगी सरकार ने शुक्रवार को डीजी रैंक के पांच अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया है। यूपी में डीजी और एडीजी स्तर के कई अफसर बदले गए है। एडीजी प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद डीजी EOW का भी चार्ज मिला है। डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त चार्ज दिया गया हैं। आनंद कुमार डीजी को-ऑपरेटिव सेल बने हैं। एमके बशाल डीजी पॉवर कारपोरेशन बने हैं। एसएन साबत डीजी कारागार बनाए गए हैं।


Advertisement