लखनऊ। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कोविड की व्यवस्थाओं को लेकर कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा है कि आज सभी जिलों में मॉकड्रिल किया जा रहा है। इसके लिए सभी अस्पताल में 1-1 नोडल अधिकारी तैनात किया किया गया है। डॉक्टर और अस्पतालों को निर्देश […]
लखनऊ। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कोविड की व्यवस्थाओं को लेकर कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा है कि आज सभी जिलों में मॉकड्रिल किया जा रहा है। इसके लिए सभी अस्पताल में 1-1 नोडल अधिकारी तैनात किया किया गया है। डॉक्टर और अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जो भी मरीज़ आते हैं, उन्हें बेहतर इलाज मिले। बता दें कि आज प्रदेश के 75 जिलों में मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्ट्रैचर पर मरीज को लेकर पहुंचे।
यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 402 नए मरीज मिले हैं। वहीं अम्बेडकर नगर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। इस वक़्त प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1498 है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में (83 मरीज पॉजिटिव) पाए गए हैं।
बता दें कि राज्य में पिछले 12 दिन में मिले 2317 मरीज मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 1498 पहुंच गई है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 83, गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 70, गाजियाबाद में 62, आगरा में 18, गोरखपुर में 16 और वाराणसी में 8 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस दौरान 45 हजार 718 सैंपल की जांच की गई थी।