Saturday, November 9, 2024

यूपीः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी राजधानी लखनऊ के गणेशगंज आर्य समाज मंदिर पहुंचे। इसके बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 105 वां एपिसोड मन की बात को सुना।

ये पल सभी के लिए है महत्वपूर्ण – PM

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 105 वां एपिसोड में कहा कि जिस तरह से चंद्रयान 3 की सफलता से विक्रम लैंडर हुआ अभी आप लोगो ने देखा कि जी- 20 के सफल आयोजन से देश अब दूसरे देशों के अपना देश मार्गदर्शन के तौर पर साबित हो रहा है. ये पल सभी के लिए महत्वपूर्ण है, साथ ही सफल आयोजन को आगे बढ़ाते रहना है।

‘अमृत भारत स्टेशन’ कहलाएंगे नए स्टेशन- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में अब अधिक आरामदायक और आधुनिक हैं. ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नई उमंग और उत्साह का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि आज भी कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं. लेकिन अब इन स्टेशनों को विकसित के उद्देश्य से स्टेशनों पर काम किया जा रहा है. अमृत काल में बने नए स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ कहलाए जाएंगे। वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी हैं. पीएम ने कहा कि आज जिन स्थानों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की काफी तेजी संख्या बढ़ रही है। इससे वहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

Latest news
Related news