Tuesday, November 12, 2024

यूपी: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 10, राहत-बचाव कार्य जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे आर कोल्ड स्टोर की छत गिरने से मरने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई हैं। घायलों का इलाज अभी भी जारी है। वहीं इस हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

CM योगी ने इस दर्दनाक हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की है। मुरादाबाद के कमिश्नर- डीआईजी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी हादसे के कारणों की जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट सौंपेगी।

रैक ओवरलोड होने के कारण हुआ हादसा

गौरतलब है कि इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोर में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी और उसके साथ कोल्ड स्टोर की छत भी नीचे आ गिरी। इस हादसे में आलू व मलबे के नीचे 20-25 मजदूर दब गए। मलबा हटाने के लिए 8 जेसीबी को लगाया गया था। घटना से आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोर के केबिन में तोड़फोड़ की और पुलिस प्रशासन के साथ हल्की झड़प भी हुई।

Latest news
Related news