Friday, November 8, 2024

यूपी: GIS-2023 की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा, मेहमानों के लिए 100 होटल बुक

लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कोई चूक न हो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस आयोजन के दौरान आम जनता को कोई परेशानी न हो।

कई मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा आवागमन

विदेशी अतिथियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए राजधानी लखनऊ का सुरक्षा घेरा भी मजबूत किया गया है। साथ ही 10 से 12 फरवरी तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

साफ-सफाई का रखा जाएगा ख्याल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। देश विदेश से आने वाले निवेशकों को आवागमन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। लखनऊ समेत अन्य शहरों के यातायात प्रबंधन पर पूरा ध्यान दिया जाए। साथ ही शहर के किसी मार्ग पर गंदगी न एकत्रित होने पाए। इसके लिए साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।

मंगवाई गई हैं 800 लग्जरी गाड़ियां

बता दें कि यूपी में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने वालें मेहमानों के लिए योगी सरकार ने खास तैयारी की हैं। मेहमानों को शहर के 100 बड़े होटलों में ठहराया जाएगा। साथ ही उनके लिए लग्ज़री गाड़ी की भी व्यवस्था की गई हैं। मेहमानों के लिए 800 लग्जरी गाड़ियां मंगवाई गई हैं, जिनमें जैगुआर व रेंज रोवर जैसी गाडियां भी शामिल हैं।

Latest news
Related news