लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंच गए हैं। सीएम का हेलीकॉप्टर जमालपुर के देवकली इंटर कॉलेज में उतारा गया। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके घर ओडी पहुंचे। मां विंध्यवासिनी का भी करेंगे दर्शन-पूजन बता दें कि मुख्यमंत्री योगी […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंच गए हैं। सीएम का हेलीकॉप्टर जमालपुर के देवकली इंटर कॉलेज में उतारा गया। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके घर ओडी पहुंचे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दो बजकर तीस मिनट पर जमालपुर के देवकली इंटर कॉलेज में उतरा। वहां से वो जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर ओडी पहुंचे।
वहां जाकर सीएम योगी ने उनकी माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद करीब 10 मिनट तक बंद कमरे में उन्होंने स्वतंत्र देव सिंह से बात की, उन्हें सांत्वना दिया। फिर सीएम योगी मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। मालूम हो कि आज सीएम योगी मां विंध्यवासिनी का भी दर्शन करेंगे।