Friday, November 1, 2024

यूपी: मिशन शक्ति चतुर्थ चरण का CM योगी ने किया शुभारंभ

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास पर कार्य्रकम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने रैलियों को हरी झंडी दिखाकर रैलियों को रवाना किया। इसके अलावा आज लोकभवन में सीएम योगी महिलाओं को सम्मानित करेंगे।

नवरात्रि नए विश्वास और सम्मान का प्रतीक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगिग ने कहा कि आज मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ हो रहा है। भारत की परंपरा में साल में दो बार मां नव दुर्गा के अनुष्ठान होते हैं। यह पर्व एक नए विश्वास और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश देश में महिला अपराध को नियंत्रित करने और अपराधी को सजा दिलाने में नंबर एक पर है।

सीएम ने दी बधाई

वहीं सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस अभियान के लिए प्रदेशवासियों को शुभकमानएं दी। सीएम ने एक्स पर लिखा कि आज लखनऊ से ‘मिशन शक्ति- चतुर्थ चरण’ के अंतर्गत ‘महिला सशक्तिकरण रैली’ का शुभारंभ किया। मातृ शक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनको स्वावलंबन के सुपथ पर अग्रसर करने हेतु डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। महिला सशक्तिकरण हेतु क्रियाशील सभी लोगों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!

Latest news
Related news