Friday, September 20, 2024

UP Cyber News: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का FB अकाउंट हैक, IT एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य की फेसबुक आईडी को हैक करने की कोशिश की गई है। इस बात की जानकारी बेबीरानी मौर्य को तब हुई जब उनकी फोटो का इस्तेमाल करते हुए हैकर्स ने मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इसे लेकर कैबिनेट मंत्री ने थाना रकाबगंज में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करावाया है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच करना भी शुरू कर दिया है।

प्रोफाइल फोटो कॉपी कर बनाया फर्जी अकांउट

इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि बीते कई दिन से उनकी फेसबुक आईडी को हैक करने की कोशिशें की जा रही थी। इसी बीच हैकर्स ने फेसबुक टीम के नाम से फर्जी अकाउंट भी बनाया है। यही नहीं हैकर्स ने उनकी फेसबुक आईडी की फोटो को भी कॉपी कर लिया है और अब एक लिंक के साथ मैसेज भेज रहे हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री की फोटो लगी होने के कारण लोग लिंक पर क्लिक करते हैं और इससे उनकी भी आईडी हैक हो जा रही है।

पुलिस गंभीरता से कर रही जांच

बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल हैकिंग मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच करनी शुरु कर दी है। पुलिस प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है, किसी कल्याण वर्मा नाम के शख्स ने फेसबुक आईडी बनाई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आईडी किस नंबर से बनाई गई है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस आईडी को कहां से ऑपरेट किया जा रहा है। यह भी सवाल बना हुआ है कि कहीं इस हैकिंग के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो शामिल नहीं है। दूसरी तरफ पुलिस ने यह दावा किया है कि वह जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएंगे।

Latest news
Related news