लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बुधवार को सपा ने अचानक उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह सूची बिना किसी चर्चा के जारी की गई है.
उपचुनाव में नहीं पड़ेगा हरियाणा में हार का असर
अब गठबंधन को लेकर आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का असर यूपी उपचुनाव पर पड़ सकता है. हालांकि, सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हरियाणा के नतीजों का यूपी विधानसभा उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. के लिए नहीं होगा।
यूपी और हरियाणा की परिस्थितियों में काफी अंतर
यूपी और हरियाणा की परिस्थितियों में बहुत अंतर है. जल्द ही 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा. गठबंधन के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि वह उपचुनाव कांग्रेस के साथ ही लड़ेंगे. सभी सीटों पर इंडिया अलायंस के प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. इंडिया अलायंस यूपी में लोकसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगा. बीजेपी को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
जाहिद बेग से हुई मुलाकात
इससे पहले आज नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रयागराज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग से मुलाकात की. घरेलू नौकरानी की आत्महत्या के मामले में जाहिद बेग को गिरफ्तार कर प्रयागराज जेल में रखा गया है.
योगीराज में विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न
माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि योगीराज में विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें झूठे आरोप में जेल भेजा जा रहा है. आजम खान से लेकर इरफान सोलंकी और जाहिद तक. बेग के खिलाफ साजिश रची गई है और उन्हें जेल में रखा गया है. सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.