Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP ByPolls Bjp: बीजेपी ने जारी की उपचुनाव के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें किसे मिला मौका

UP ByPolls Bjp: बीजेपी ने जारी की उपचुनाव के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें किसे मिला मौका

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर, करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आगामी 13 नवंबर को इन नौ सीटों पर वोटिंग होगी वहीं चुनावी परिणाम 23 नवंबर को आएगी। इन्हें मिला यहां से मौका बीजेपी ने कुंदरकी […]

Advertisement
  • October 24, 2024 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर, करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आगामी 13 नवंबर को इन नौ सीटों पर वोटिंग होगी वहीं चुनावी परिणाम 23 नवंबर को आएगी।

इन्हें मिला यहां से मौका

बीजेपी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, करहल सीट से अनुजेश यादव, कटेहरी से धर्म राज निषाद, मझवां से सुषस्मिता मौर्य, खैर से सुरेंद्र दिलेर और मीरापुर से उम्मीदवारों का ऐलान किया है. गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल को टिकट मिला है. हालांकि सीसामऊ (कानपुर) सीट से अभी तक भाजपा ने कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

आगामी उपचुनाव को लेकर पार्टी का दावा

बीजेपी प्रवक्ता ने संदेश दिया कि बाकी दो सीटों पर भी बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. यूपी बीजेपी की लिस्ट जारी होने पर सपा प्रवक्ता सीए प्रदीप भाटी ने कहा कि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से हमने 5 सीटें जीती हैं. हम लंबे समय से कांग्रेस से बात कर रहे हैं।’

निषाद पार्टी की अलग मांग

पिछले कुछ दिनों में बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी ने कई बार मझवां और कटेहरी सीट मांगी थी. उन्होंने बीजेपी आलाकमान से भी बात की थी.


Advertisement