Thursday, November 21, 2024

UP By Polls: CM योगी की बैठक में पहुंचेंगे दोनों डिप्टी सीएम, सौंपी जाएगी ये जानकारी

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार और सगंठन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। हालांकि बीजेपी आलाकमान के निर्देशों के अनुसार सबकुछ पहले से सही चलने लगा है। इस बीच आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर एक अहम बैठक होगी. इस मीटिंग में प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें मौजूदगी के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इन मंत्रियों के साथ दोनों डिप्टी सीएम को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

शाम 5 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की स्पेशल 30 की अहम मीटिंग आज होनी है। आज की स्पेशल 30 मीटिंग में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद होंगे। उत्तर प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग से ठीक पहले आज शाम करीब 5 बजे मुख्यमंत्री योगी के सरकारी भवन पर टीम 30 की भी मीटिंग होगी।

10 सीटों पर चुनाव को लेकर तैयारी

बता दें कि प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने 30 मंत्रियों की एक टीम गठित की है। एक विधानसभा सीट के लिए तीन मंत्रियों की टीम गठित की गई है। इन मंत्रियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए भी कहा गया था। ऐसे में ये सभी मंत्री अपने दौरों की रिपोर्ट्स आज की मीटिंग में दे सकते हैं।

टीम 30′ बनने के बाद दो बार हो चुकी बैठक

अब तक ‘टीम 30’ की मीटिंग से दोनों उप मुख्यमंत्री को अलग रखा गया था, लेकिन इस बार मीटिंग में दोनों उपमुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. अब तक विधानसभा उपचुनाव के लिए बने ‘टीम 30’ वाले मंत्रियों की टीम की दो मीटिंग हो चुकी हैं, जिस बैठक में न तो किसी उपमुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया था और ना ही संगठन से प्रदेशाध्यक्ष या फिर संगठन महामंत्री को बुलाया गया था.

Latest news
Related news