Friday, November 8, 2024

यूपी: 2 सीटों पर उपचुनाव का हुआ ऐलान , स्वार और छानबे सीट पर 10 मई को वोटिंग

लखनऊ। यूपी के रामपुर जिले की स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। बता दें क़ि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट सपा आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद से खाली है। दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 13 अप्रैल से इन दोनों सीटों पर नामांकन शुरू होगा, जबकि 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश में उपचुनाव के आस-पास ही स्थानीय निकाय चुनाव भी हो सकते हैं।

जानिए क्या था मामला

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की कोर्ट ने 13 फरवरी 2023 को 15 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने सपा नेता आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था। इससे उनके समर्थक भड़क गए और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा सुनाई। इसके बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से 15 फरवरी को अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द किए का आदेश जारी किया गया था। वहीं मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। अपना दल एस के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से यह सीट खाली थी।

Latest news
Related news