लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 22 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी और 9 मार्च को अंतिम पेपर होगा। बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इतने परीक्षार्थियों ने कराया पंजीकरण
10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र तो 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर 10वीं के लिए 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इंटरमीडिएट में इस साल 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर 12 वीं की परीक्षा में कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने पंजीकरण कराया है।