Sunday, November 24, 2024

UP Board 10th Result : आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12 वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आज 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जायगा। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं और 12 वीं का एग्जाम दिया था,वो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी करेगा। दोपहर डेढ़ बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल रिजल्ट जारी करेंगे।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक:

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर जाएं
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर सबमिट कर दें
  • अब आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा

इस पर चेक करें अपना रिजल्ट:

upmsp.edu.in
upresults.nic.in

खत्म हुआ इंतज़ार

इस वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक हुई थी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था। आपको बता दें कि 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां चेक करने के लिए 1.43 लाख परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। बोर्ड ने इस बार तय समय-सीमा से पहले ही कॉपी चेक करने का काम पूरा कर लिया है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। में 16 लाख 98 हजार 023 छात्र एवं 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटर मीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र व 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 6 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।

Latest news
Related news