Friday, September 20, 2024

यूपी: एमएलसी चुनाव में बीजेपी का परचम, 4 सीटों पर किया कब्जा, एक पर निर्दलीय को मिली जीत

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। पांचों सीटों के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें से चार सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। मालूम हो कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद -झांसी खंड स्नातक एवं कानपुर खंड शिक्षक सीट पर 30 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी ने बाजी मार ली है।

बीजेपी के जयपाल सिंह जीते

विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह को 51 हजार 257 वोटों से हरा दिया। बता दें कि बीजेपी इस सीट को कभी नहीं हारी है। 1986 के बाद से यह बीजेपी की आठवीं जीत है।

बीजेपी के अरुण पाठक जीते

दूसरी तरफ कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट अरुण पाठक ने 62 हजार 501 वोट हासिल करके जीत हासिल की है। उन्होंने सपा के कमलेश यादव को 53 हजार 185 वोटों से हरा दिया। सपा प्रत्याशी को मात्र 9,331 वोट मिले।

बीजेपी के देवेंद्र प्रताप जीते

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी के देवेंद्र प्रताप ने इतिहास रचते हुए चौथी बार जीत दर्ज की। उन्हें 51 हजार 699 वोट मिले, जबकि सपा के करुणाकांत को 34 हजार 244 वोट प्राप्त हुआ।

निर्दलीय राज बहादुर जीते

कानपुर शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत हासिल की। राज बहादुर सिंह चंदेल की यह छठवीं जीत थी। उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को 1,548 वोट से हराया।

बीजेपी के बाबू लाल जीते

इलाहाबाद-झांसी एमएलसी सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी जीते। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुरेश कुमार त्रिपाठी को 1,403 वोटों से हरा दिया।

सीएम ने दी बधाई

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की शानदार जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास का प्रतीक है। इस चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।

Latest news
Related news