लखनऊ। बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी कर दिया जाए. बीजेपी सांसद ने कहा कि भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को लक्ष्मणपुरी भेंट किया था. बता दें कि संगमलाल गुप्ता प्रतापगढ़ से बीजेपी के सांसद है. लखनऊ […]
लखनऊ। बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी कर दिया जाए. बीजेपी सांसद ने कहा कि भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को लक्ष्मणपुरी भेंट किया था. बता दें कि संगमलाल गुप्ता प्रतापगढ़ से बीजेपी के सांसद है.
संगमलाल गुप्ता ने आगे कहा कि अठारहवीं सदी में नवाब आसुफद्दौला ने लक्ष्मणपुरी का नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था. लखनऊ नाम गुलामी और विलासिता का प्रतीक है इसलिए पीएम से उन्होंने आग्रह किया कि लखनऊ का नाम बदल दिया जाए
वहीं इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि लखनऊ पहले लक्ष्मणनगरी ही थी. अगर नाम बदलने जैसी स्थिति आएगी तो आगे सबको बता दिया जायेगा. गौरतलब है कि मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में स्वागत के लिए सीएम योगी ने ट्वीट किया था कि शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन हैं. इस ट्वीट के बाद से समय-समय पर लखनऊ का नाम बदलने की मांग उठती रहती है.