Friday, November 22, 2024

UP BJP Candidate list: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी सूची, यूपी के 13 प्रत्याशी घोषित

लखनऊ। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बीजेपी ने कल यानी रविवार देर रात अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 13 प्रत्याशी को टिकट दिया है। बता दें कि वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

मेनका गांधी को मिला टिकट

पार्टी ने वरुण गांधी का टिकट काट दिया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी पर भाजपा के नेताओं का भरोसा देखा गया है। मेनका गांधी को भाजपा ने सुल्तानपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी की जगह उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

इन सीटों पर बदला गया उम्मीदवार

बता दें कि कुछ दिन पहले एक अश्लील वीडियो वायरल होने के कारण बाराबंकी का उम्मीदवार पार्टी ने बदल दिया है। बीजेपी ने उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बहराइच लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गोंड के बेटे, डॉ आनंद गोंड को मौका मिला है।

अरुण गोविल को मेरठ से मिला मौका

अगर बात गाजियाबाद लोकसभा सीट की करें तो, इस सीट से सांसद वीके सिंह का टिकट काटकर पार्टी ने अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा मेरठ सीट से रामायण के राम अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया गया है। अलीगढ़ लोकसभा सीट से सतीश गौतम, मुरादाबाद लोकसभा सीट से सर्वेश सिंह, बरेली लोकसभा सीट से क्षत्रपाल सिंह, कानपुर से रमेश अवस्थी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, बदायूं से दुर्विजय शाक्य को मैदान में उतारा गया है।

Latest news
Related news