Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP BJP Candidate: सीसामऊ से भाजपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान, इस चेहरे पर जताया भरोसा

UP BJP Candidate: सीसामऊ से भाजपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान, इस चेहरे पर जताया भरोसा

लखनऊ: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने यहां सुरेश अवस्थी को मौका दिया है. सुरेश अवस्थी का मुकाबला सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी से होगा. सुरेश अवस्थी ने 2017 में बीजेपी के टिकट पर सीसामऊ सीट […]

Advertisement
  • October 24, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने यहां सुरेश अवस्थी को मौका दिया है. सुरेश अवस्थी का मुकाबला सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी से होगा. सुरेश अवस्थी ने 2017 में बीजेपी के टिकट पर सीसामऊ सीट से चुनाव लड़ा था। सुरेश अवस्थी वह चुनाव 5500 वोटों से हार गए थे।

सात सीटों पर बीजेपी ने इन्हें दिया मौका

इससे पहले आज बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. बीजेपी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को उम्मीदवार घोषित किया है.

बीजेपी के लिए यूपी उपचुनाव महत्वपूर्ण

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिले झटके के चलते राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव बीजेपी के लिए बेहद अहम हो गए हैं. इन सीटों पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं यह उपचुनाव अखिलेश यादव की पार्टी और उनके परिवार दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है.


Advertisement