Thursday, October 24, 2024

यूपी: अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई से किया इंकार

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और प्रतीक यादव को राहत देते हुए सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई बंद कर दी है। SC ने कहा कि सीबीआई ने प्राथमिक जांच के बाद 2013 में मामला बंद कर दिया था। अब इस मामले में कुछ बचा ही नहीं है।

कांग्रेस ने दायर की याचिका

बता दें कि कांग्रेस नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी द्वारा SC में याचिका दाखिल कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच की कॉपी की मांग की गई थी। कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि इस मामले में सीबीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की।

नहीं सिद्ध हुआ कोई आरोप

दरअसल यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को अप्रैल 2019 में सीबीआई ने बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कोई आरोप साबित नहीं हो पाया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।

Latest news
Related news