Monday, November 25, 2024

UP: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या को अंजाम देकर मुन्ना के घर चकिया पहुंचे थे शूटर

लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या करके शूटर चकिया पहुंचे थे। इसके बाद अतीक अहमद का बेटा शाइस्ता से मिलने गया और फिर वह वहां से तुरंत निकल गया। जबकि दो लोग चकिया के मुन्ना के घर में जबरदस्ती घुस गए। उन्होंने मुन्ना और उसके परिवार वालों की कनपटी पर बंदूक तान दी। रात भर दोनों आरोपी मुन्ना के घर ही रहे, इसके बाद सुबह होते ही मुन्ना के चचेरे भाई की बाइक लेकर फरार हो गए। इसके बाद वो लोग कहां गए इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

जबरन घर में घुसे अपराधी

वहीं जैसे ही इस खबर की सूचना पुलिस को मिली उन्होंने मुन्ना को हिरासत में ले लिया। उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसे नहीं पता कि वो लोग कौन थे। वो लोग उसके घर में जबरन घुस आये थे और परिवार वालों पर बन्दूक तान दी थी। इस दौरान उन्होंने बाहर से खाना मंगाकर खाया और फिर सुबह बाइक लेकर भाग निकले। मुन्ना ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन रात भर डरे-सहमे थे।

मुन्ना की कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने इस घटना के बारे में मुन्ना से लंबी पूछताछ की, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया। लेकिन खबर है कि इस मामले में उसे अब तक पुलिस की तरफ से क्लीन चीट नहीं मिली है। उसके कॉल डिटेल्स और अन्य चीजों को पुलिस खंगाल रही है।

बेहद शातिर है सदाकत

दूसरी तरफ स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती सदाकत खान को बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया। सदाकत को नैनी जेल में हाई सिक्योरिटी बैरिक में रखा गया है। उसकी सुरक्षा में एक सिपाही के साथ नंबरदार को भी लगाया गया है। एसटीएफ के एक अधिकारी का कहना है कि सदाकत बेहद शातिर अपराधी है। वह ऐसे व्यवहार कर रहा है कि जैसे अतीक और अशरफ को जानता ही नहीं हो।

Latest news
Related news