लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत ओलंपिक, एशियाड, वर्ल्ड चैंपियनशिप,कॉमवेल्थ गेम्स जैसी सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्रतिभागियों के बढ़ने से मेडल की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आज उत्तर प्रदेश के हर गांव में खेल का मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जनपद स्तर पर स्टेडियम, महिला एवं पुरुष के लिए ओपन जिम और स्पोर्ट्स कॉलेज का निमार्ण करा रही है। इससे गांवों में युवा आपसी राग और द्वेष से मुक्त होकर रचनात्मक एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे। इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम 500 से अधिक खिलाड़ियों को शासन की विभिन्न सेवाओं में स्थान देंगे।
32 राज्यों के 1300 प्रतिभागी हुए शामिल
पुलिस खेल कुंभ युवा शक्ति को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस आयोजन में 32 राज्यों के 1300 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। खेल प्रतियोगिता देश के सामर्थ्य और कौशल को प्रदर्शित करती हैं।