Saturday, November 23, 2024

यूपी: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू पुलिस हिरासत में, पति से मिलने पहुंची थी जेल

लखनऊ। चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पति से चोरी छिपे निकहत की जेलर के पास वाले कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी. पुलिस ने तलाशी के दौरान निकहत अंसारी के पास से मोबाइल और कैश समेत अवैध चीजें भी बरामद की है. साथ ही इस मामले में अब्बास, निकहत और जेलर समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

डीएम और एसपी ने मारा था छापा

बता दें कि निकहत यूपी के बाहुबली नेता मुख़्तार अब्बास अंसारी की बहू है. खबर के अनुसार निकहत बीते कई दिनों से जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने जाती थी. वह अपने पति से मिलने रोजाना 11 बजे पहुंच जाती थी, साथ ही 3-4 घंटे बीता कर वापस आ जाती थी. इसी बीच चित्रकूट की डीएम और एसपी ने जब छापा मारा तो वह जेलर के कमरे में मिली.

जेल से वसूलता था रंगदारी

बताया जा रहा है कि अब्बास चित्रकूट के जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता रहता है. साथ ही फोन से ही रंगदारी वसूलता था. अब्बास से निकहत के मिलने पर कोई रोक टोक नहीं थी.

6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर

इस मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निकहत अंसारी, ड्राइवर नियाज़, चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार और कांस्टेबल जगमोहन समेत 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिस वक्त डीएम और एसपी ने जेल पर छापा मारा उस वक्त निकहत और अब्बास की मुलाकात डिप्टी जेलर के रूम में हो रही थी।

Latest news
Related news