लखनऊ। सपा नेता आज़म खां के रामपुर पब्लिक स्कूल को सील कर दिया गया है। कल जिला प्रशासन ने स्कूल के बिल्डिंग्स को सील कर दिया था। बता दें कि रामपुर पब्लिक स्कूल जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित है। सपा के शासनकाल में इस स्कूल को 100 रुपये सालाना की दर से लीज पर दिया गया था। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में लीज को समाप्त कर दिया था।
99 साल के लिए लीज पर लिया था
बता दें कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान का सरकारी भवन समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 99 साल के लिए 100 रुपये सालाना की दर से पट्टे पर दिया गया था। जिस लीज को अब प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग ने रामपुर पब्लिक स्कूल को दो बार नोटिस भेजा और 15 दिनों की मोहलत दी। लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन ने जौहर शोध संस्थान परिसर को खाली नहीं किया, जिसके बाद प्रशासन द्वारा परिसर को सील कर दिया गया।
बच्चों का होना था एग्जाम
वहीं सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रधानाचार्या हिना भी पहुंची। उन्होंने अफसरों को बताया कि यहां बच्चों का एग्जाम होगा। हमने अल्पसंख्यक विभाग को लेटर भेजा है लेकिन अब तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। हमें आज की कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं मिली थी। हालांकि अफसरों ने प्रधानाचार्या हिना को कोई जवाब नहीं दिया और स्कूल सील कर दिया।