लखनऊ। यूपी सरकार ने रामनवमी एवं नवरात्री पर प्रदेश वासियों को तोहफा देते हुए ऐलान किया है कि राज्य में मंदिरों एवं शक्तिपीठों पर अखंड रामायण पाठ कराया जायगा। यह फैसला योगी सरकार ने तब लिया है, जब प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर बवाल मचा है। योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अब योगी सरकार के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।
सभी धर्मों के लिए दे 10 करोड़
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि रामनवमी मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है लेकिन इतनी कम रक़म से क्या होगा ? इसके लिए कम से कम 10 करोड़ रुपए देने चाहिए। जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। अखिलेश ने आगे कहा कि सरकार त्योहारों पर लोगों फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से की जाए।
22 मार्च से शुरू हो रही नवरात्री
बता दें कि रामनवमी एवं नवरात्री पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए योगी सरकार ने प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराने का फैसला किया है। 22 मार्च से चैत्र नवरात्री शुरू हो रही है। जिसमें दुर्गा सप्तशती एवं अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा।