लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज आखिरी दिन है। आरके विश्वकर्मा कल यानी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। इसके साथ ही अगले DGP के नाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि 1988 बैच के विजय कुमार यूपी के अगले DGP हो सकते हैं। इसके […]
लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज आखिरी दिन है। आरके विश्वकर्मा कल यानी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। इसके साथ ही अगले DGP के नाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि 1988 बैच के विजय कुमार यूपी के अगले DGP हो सकते हैं। इसके अलावा आनंद कुमार और प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल हैं।
बता दें कि कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा के अलावा कल तीन अन्य IPS अफसर भी रिटायर हो रहे हैं। जिनमें DG विशेष जांच चंद्र प्रकाश, आईजी EOW रामलाल वर्मा और SP विजिलेंस मानिक चंद्र सरोज भी कल रिटायर हो जायेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व DGP डीएस चौहान की जगह पर 1988 बैच के IPS अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। DGP बनते ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के माफियाओं को चेताया था।