लखनऊ। सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले आजम खान की भी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी और अब उत्तर प्रदेश सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट भी रिक्त घोषित कर दिया है।
मालूम हो कि पंद्रह साल पुराने छजलैट प्रकरण में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम एवं उनके पिता आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही दोनों पर तीन तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
पिता आजम खान की भी जा चुकी है विधायकी
वहीं इस प्रकरण में अन्य सात आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया। गौरतलब है कि दो साल की सजा मिलने के कारण अब्दुल्ला आजम की स्वार सीट से विधायकी चली गई है। इससे पूर्व रामपुर की अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान की विधायकी भी जा चुकी है।