Friday, September 20, 2024

यूपी: 24 घंटे में सामने आए 840 नए मरीज, राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 840 नए मरीज मिले हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हुई हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4478 हो गई है। सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं। बता दें कि महोबा को छोड़कर प्रदेश के सभी 74 जिलों में कोरोना फैल चुका है।

अब तक इतने मरीज मिले

मालूम हो कि अप्रैल में अब तक 8537 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। एक्टिव केस बढ़कर 4478 हो गई है। साथ ही में अब तक 18 लोगों की मौत भी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5 मरीज की मौत हुई है। जिन जिलों में कोरोना से मौत हुई है, उसमें गाजियाबाद, जौनपुर, सीतापुर, चंदौली और गाजीपुर शामिल हैं। बुधवार को 24 घंटे में कुल 56 हजार 253 सैंपल की जांच की गई। राजधानी लखनऊ में 2374, आगरा में 911, गौतमबुद्ध नगर में 949, मेरठ में 800, प्रयागराज में 1021, सहारनपुर में 1357, गाजियाबाद में 2874 सैंपल की जांच की गई।

इन जिलों में बढ़ रहे मरीज

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 165 पॉजिटिव केस , नोएडा में 110, गाजियाबाद में 82, मेरठ में 47 , वाराणसी में 26 , कानपुर नगर में 31, रायबरेली में 28, आगरा में 11 मरीज सामने आए हैं।

Latest news
Related news