लखनऊ। बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मिलने पहुंचे 2 गुर्गों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक राशिद और फुरकान नाम के दो लोग बिना आईडी के अशरफ से मुलाकात करने बरेली जेल पहुंचे थे। जहां दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक ये दोनों गुर्गे इससे पहले भी बिना आईडी की मदद से ही अशरफ से मुलाक़ात करते थे।
जेल से वॉट्सऐप कॉल करता था अशरफ
बता दें कि इससे पूर्व 7 मार्च को बरेली जेल के सिपाही शिवहरि और दयाराम उर्फ नन्हे को पुलिस ने अरेस्ट किया था। ये लोग अपराधियों को बिना पर्ची के ही अशरफ से मिलवाते थे। इसके अलावा अशरफ इनकी मदद से वॉट्सऐप कॉल भी कर पाता था। प्रयागराज में पकड़े गये आरोपी के मोबाइल फ़ोन से पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी।
कर्मचारी और अधिकारी को मिलता है पैसा
वहीं आज पकड़े गए दोनों गुर्गे राशिद और फुरकान ने पुलिस को जानकारी दी है कि बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से सप्ताह में 3 बार गुर्गे मिलने जाते थे। इनकी मुलाकात 2-2 घंटे तक चलती थी। इस कार्य के लिए कर्मचारी और अधिकारी को पैसा दिया जाता था।