Friday, November 22, 2024

उमेश पाल हत्याकांड: सफदर अली के मकान पर चला योगी का बुलडोजर, अतीक अहमद का था करीबी

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में योगी सरकार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में अतीक अहमद के एक और करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया गया। माफिया अतीक अहमद के करीबी सफ़दर अली का घर जमींदोज कर दिया गया।

काट दी गई थी बिजली

सफ़दर अली के घर को तीन बुलडोजर जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लगाकर ध्वस्त किया जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स के साथ अधिकारी भी मौजूद है। इससे पहले उसके मकान की बिजली काट दी गई थी और घर का सारा सामान उठाकर बाहर फेंक दिया गया था।

शूटरो को दिया था असलहा और कारतूस

वहीं बुलडोजर से मकान ध्वस्त करने के दौरान परिवार का कोई सदस्य बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। अधिकारियों को उन्हें बाहर निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि शहर के जॉनसेनगंज इलाके में सफदर अली की एक आर्म्स की दुकान है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या के लिए शूटरो को असलहा और कारतूस उपलब्ध कराया था।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को ढूंढने में पुलिस लगी हुई थी। राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उमेश के सुलेम सराय स्थित उसके आवास पर घुसकर कई राउंड फायर किया और फरार हो गया। इस हत्या का आरोप उमेश के परिजनों ने अतीक अहमद पर लगाया। अतीक अहमद साल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। जबकि उमेश पाल हत्याकांड का गवाह था। इस घटना से राज्य में हड़कंप मच गया। इसे लेकर सदन में भी हंगामा मचा। जिसमें सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि राज्य से माफियाओं का सूपड़ा साफ़ कर देंगे। सबको मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

Latest news
Related news